सर्पदंष से बुजुर्ग की मौत | Sarpdand se bujurg ki mout

सर्पदंष से बुजुर्ग की मौत

सर्पदंष से बुजुर्ग की मौत

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरमण्डल के ग्राम पिण्डरई निवासी अषाढ़ु पिता सोमजी को गुरूवार सुबह जहरीले सर्प ने ढस लिया। बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव लाया गया जहां पर उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। गौरतलब हो कि वर्तमान में बारिष के मौसम में जहरीले जीव जंतु लगातार अपने बिलों से बाहर आ रहे है। इसी के चलते सर्पदंष जैसी घटनाएं घटित हो रही है।


मोबाईल चार्जर निकालने के दौरान युवती को लगा करंट हुई मौत

सर्पदंष से बुजुर्ग की मौत

जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलखेड़ी निवासी 16 वर्षीय युवती गायत्री पिता इस्तलाल परतेती को मोबाईल चार्जर को बिजली बोर्ड से निकालने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार गुरूवार सुबह युवती ने मोबाईल को चार्जर से लगाकर चार्ज कर रही थी इस दौरान युवती जब मोबाईल चार्जर को इलेक्ट्रिक बोर्ड से निकाल रही थी तब सॉकेट बाहर आ जाने के कारण युवती करंट की चपेट में आ गयी जब तक परिवार वाले युवती को करंट से दूर करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौका स्थल पर जुन्नारदेव थाना प्रभारी के निर्देषन में एसआई सुरेष ठाकुर, आरक्षक नीरज भलावी ने पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post