लोग गिर रहे ठोकर खाकर, सड़क के ऊपर पानी की पाइप लाइन खुली छोड़ी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका वार्ड क्रमांक 3 धन्नड मैं नगर पालिका के पीछे स्थित कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन डाली । जिसे खुला ही छोड़ दिया। जिससे लोग ठोकर लगने से गिर रहे हैं। दो पहिया वाहन भी पाइप लाइन पर चढ़ने से फिसल रहे हैं जिससे कई लोग चोटिल भी हो रहे हैं। रहवासियों को तकलीफ हो रही है ।आने जाने कल कर रहे हैं। क्षेत्र के रहवासी अमजद नेता सोनू पाठक भेरूलाल प्रकाश बामनिया सौरभ पटेल गनी पटेल रामू विश्वकर्मा लतीफ खान जावेद पटेल रोशन बामनिया पप्पू सोलंकी कालू भालसे आदि ने प्रेस विज्ञप्ति मैं बतलाया कि क्षेत्र के पार्षद एवं नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल को इस समस्या से अवगत कराएंगे।
Tags
dhar-nimad