रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त 2 टैक्टर जप्त, चालक पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी गोसलपुर श्री संजय भलावी ने बताया कि में आज दिनाॅक 30-7-2020 को सुबह 4-20 बजे दोैरान पैट्रोलिंग के ग्राम रिठौरी में हिरन नदी के किनारे टैक्टर क्रमंाक एमपी 20 एबी 2383 का चालक अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये मिला, जिसे रोक कर नाम पता पूछा, चालक ने अपना नाम भूरा चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष निवासी रामखिरिया कटरा मझगवाॅ बताया तथा ट्राली मे भरी रेत के सम्बंध मे पूछने पर राॅयल्टी नही होना बताया , अवैध रेत का परिवहन करना पाया जाने पर टैक्टर मय ट्राली के जप्त करते हुये म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 247 के तहत कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण माईनिंग विभाग को भेजा जा रहा है।
इसी प्रकार दिनाॅक 29-7-2020 को दोैरान पैट्रोलिंग के ग्राम पौडीखुर्द में एक सिल्वर रंग का टैक्टर बिना नम्बर का 333 आईशर कम्पनी का जिसकी ट्राली में रेत भरी हुई थी के चालक को रोका, नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अजय भूमिया उम्र 20 वर्ष निवासी रानीताल गोसलपुर बताया, ट्राली मे भरी रेत के सम्बंध मे पूछने पर राॅयल्टी नही होना बताया , अवैध रेत का परिवहन करना पाया जाने पर टैक्टर मय ट्राली के जप्त करते हुये म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 247 के तहत कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण माईनिंग विभाग को भेजा जा रहा है।
Tags
jabalpur