कोरोना महामारी में मूर्तिकारों का भी धंधा हुआ चोपट
बोरगांव (चेतन साहू) - गणपति बप्पा की मूर्तियां बनकर तैयार, मूर्तिकारों ने दुर्गा मूर्तियों का क्यों रोका काम, कोरोना वायरस की वजह से इस साल मूर्तिकारों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. मूर्तिकारों को इस साल कोरोना महामारी की वजह से मूर्तियों को बनाना रोक दिया है. मूर्तकारों ने गणेश भगवान की मूर्ति तो बना ली, लेकिन दुर्गा की मूर्तियों को बनाना बीच में ही रोक दिया है।
मूर्तिकार छाया जनक मालवीय का कहना है कि जिले में कोरोना का असर गणेश और नवरात्र उत्सव पर साफ दिखाई दे रहा है, जहां एक ओर मूर्तिकारों ने दुर्गा मूर्तियों को आकार देना रोक दिया है, वहीं दूसरी ओर गणपति बप्पा की मनमोहक मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नवरात्र उत्सव को भले ही तीन माह का वक्त बचा है, लेकिन नवरात्र उत्सव होगा या नहीं इसको लेकर मूर्तिकार के साथ-साथ माता के भक्तों का टेंशन भी बढ़ गया है. आलम यह है कि बोरगांव के मूर्तिकारों ने दुर्गा मूर्तियों को आकार देने के काम को फिलहाल रोक दिया है. इस साल कोरोना के काल मे मूर्तिकारों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Tags
chhindwada