फ्लाईओवर के लिए 350 मकान टूटेंगे 225 करोड़ देंगे मुआवजा
जबलपुर (संतोष जैन) - दमोह नाका मदन महल फ्लाईओवर निर्माण के लिए मार्ग के 300 के लगभग भवन तोड़े जाएंगे इसे लेकर नगर निगम ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है भवनों को तोड़े जाने की एवज में मकान मालिकों को सवा दो सौ करोड़ के लगभग मुआवजा देना होगा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को गति देने के लिए मार्ग पर सड़क के दोनों ओर की जमीन को खाली कराने का काम तेजी से कराना होगा नियम निगम के सर्वे में सामने आया है कि फ्लाईओवर के मार्ग पर बलदेव बाग व रानीताल क्षेत्र में सबसे ज्यादा मकान है इसके साथ ही साथ मदन महल स्टेशन मार्ग में गेट नंबर 4 से रेलवे स्टेशन के बीच व मदन महल चौराहा छोर पर भी मकान प्रभावित होंगे स्वाइन सर्वे जारी शासन को भेजना होगा प्रस्ताव
भवन मालिकों को दिए गए नोटिस
फ्लाईओवर की संपत्तियों का सर्वे कर लिया गया है
मुआवजा का प्रस्ताव संबंधित कमेटी को तैयार करना है प्रस्ताव तैयार करने का काम जारी है
अनूप कुमार सिंह आयुक्त नगर निगम जबलपुर
Tags
jabalpur