कोविड हॉस्पिटल से 12 पेशेंट डिस्चार्ज हुए
जिसमें रतलाम जिले तथा झाबुआ जिले के बामनिया तथा अमरगढ़ रोड के भी पेशेंट हुए डिस्चार्ज
रतलाम-झाबुआ (संदीपबरबेटा):- गुरुवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 12 पेशेंट डिस्चार्ज किए गए। गुरुवार को जो पेशेंट डिस्चार्ज हुए हैं उनमें ग्राम रत्ताखेड़ा, ग्राम रिंगनोद, ग्राम दंतोडिया, जावरा तथा रतलाम की हनुमान रुंडी, सखवाल नगर, गणेश नगर के अलावा आलोट, बामनिया, अमरगढ़ रोड के पेशेंट सम्मिलित हैं।
Tags
jhabua