कोविड हॉस्पिटल से 12 पेशेंट डिस्चार्ज हुए | Covid hospital se 12 patient discharge hue

कोविड हॉस्पिटल से 12 पेशेंट डिस्चार्ज हुए

जिसमें रतलाम जिले तथा झाबुआ जिले के बामनिया तथा अमरगढ़ रोड के भी पेशेंट हुए डिस्चार्ज


रतलाम-झाबुआ (संदीपबरबेटा):-  गुरुवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 12 पेशेंट डिस्चार्ज किए गए। गुरुवार को जो पेशेंट डिस्चार्ज हुए हैं उनमें ग्राम रत्ताखेड़ा, ग्राम रिंगनोद, ग्राम दंतोडिया, जावरा तथा रतलाम की हनुमान रुंडी, सखवाल नगर, गणेश नगर के अलावा आलोट, बामनिया, अमरगढ़ रोड के पेशेंट सम्मिलित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post