अब मास्क नहीं लगाने वाले मंत्री और विधायकों पर होगी कार्रवाई
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना काल में मंत्री विधायकों और अफसरों के मास्क नहीं लगाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नाराजगी जताई करुणा की समीक्षा के दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब बिना मास्क के घर से निकलने पर मंत्री विधायक जनप्रतिनिधि अधिकारी सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा चुनाव से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है कोई भी जनप्रतिनिधि सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करें गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।