महिला को पति के कंधे पर बिठाकर अपमानित करने एवं बल्वा करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 29.07.2020 को थाना कोतवाली झाबुआ में पीडि़ता ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसका पति बदिया उस पर शंका करता है और उसकी ईज्जत खराब करता है, दिनांक 27.07.2020 को पीडि़ता के पति बदिया ने पडि़ता को घर से बाहर रोड़ पर बुलाया तथा पीडि़ता का जेठ कालिया परिवार के अन्य लोग दिनु, शंकर, भूरू, धन्नीबाई नि. छापरी के पीडि़ता को सभी लोग मिलकर बदिया को बोल रहे थे कि तेरी पत्नी ईधर-उधर घुमती है, और पीडि़ता के कंधे पर उसका पति बदिया को बिठवाया गया और रोड़ पर घुमाकर पीडि़ता की बेज्जती की और उसके साथ गंधी-गंधी गांलिया दि और पीडि़ता को आरोपीगण द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस थाना कोतावाली द्वारा पीडि़ता के पति बदिया को दिनांक 30.07.2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय सुश्री प्रतिभा वास्केल प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी झाबुआ के न्यायालय में आरोपी को पेष किया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी बदिया को जेल पहुंचाया गया। उक्त जानकारी सहा. जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, झाबुआ द्वारा दी गई ।
Tags
jhabua