"एक मास्क अनेक जिंदगी" जन जागरूकता अभियान का चांद नगर परिषद मे किया गया शुभारम्भ
चाँद/छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - नगर परिषद चाँद में अभियान के अंतर्गत नागरिको को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया । नागरिको को संक्रमण से रोकने के लिए मास्क सबसे सरलतम एवं कारगार साधन है। नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को संक्रमण से बचा सकते है, साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने में भी रोका जा सकता है। यह अभियान नगर परिषद द्वारा लगातार चलाया जारहा है। साथ ही होल्डिंग, बैनर व मुनादी के माध्यम से भी आमनागरिको को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद के इस अभियान में मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्री जी बी तहकीतकर, इंजीनियर जोतेश मंडाले, लेखापाल रामनारायण नामदेव, स्वच्छ्ता पर्वेक्षक भारती चौरसिया, अंकित ठाकुर व निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है।
Tags
chhindwada