मां नर्मदा के पावन तट मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान के सदस्यों का सम्मान किया गया | Maa narmada ke pavan tat meghnath ghar pr maa narmada manav seva santhan

मां नर्मदा के पावन तट मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान के सदस्यों का सम्मान किया गया

मां नर्मदा के पावन तट मेघनाथ घाट पर मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान के सदस्यों का सम्मान किया गया

बाग - कोरोना संक्रमण के चलते कम संख्या में एकत्र हो कर व सामाजिक दुरी का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित श्री आत्माराम जी आसोरिया जोबट के मार्ग दर्शन पर किया गया। ज्ञातव्य है कि मां नर्मदा मानव सेवा संस्थान विगत 8 वर्षो से नर्मदा के निर्मल व अविरल प्रवाह को बनाए रखने व मेघनाथ घाट के विकास के लिए सतत् कार्यरत रहा है।पक्का घाट,चबुतरा,शिव मंदिर, कमरें निर्माण के साथ पौधारोपण कर घाट का चहुंमुखी विकास संस्थान द्वारा किया गया है। पवित्र श्रावण मास में जोबट,बाग,नवादपुरा,कोणदा,चंदनखेडी, बड़दा,पडियाल बड़वानी, उदयगढ़,कानाकाकडआदि गांवों के नर्मदा भक्तों ने संस्थान के पदाधिकारियों का बहुमान किया गया। सर्वप्रथम मेघनाथ घाट पर आसीन श्री लक्ष्मणदासजी महाराज का स्वागत मालवा श्रम जीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अशोक पंँवार ने शाल,श्रीफल व माल्यार्पण कर किया पश्चात श्री मनोहर दासजी महाराज का स्वागत मनोज भट्टाचार्य  व श्री लखनदासजी महाराज का स्वागत  डॉ रमेश चंद्र पंँवार ने शाल श्रीफल भेंट कर किया।मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिवलाल अगल्चा, उपाध्यक्ष बाबुलालजी परिहार, इंद्रसिंह रावत कानाकाकड, राकेश तोमर उदयगढ़,भुरालाल बाबा कोणदा, गोविंद जी कोणदा, अमरसिंह बाबा चन्दनखेडी, कैलाश,अनिल लछेटा नवादपुरा का सम्मान क्रमशःकन्हैया आसोरिया , अशोक अग्रवाल,दीपक अग्रवाल, पंकज पँवार प्रतीक पंँवार, श्रीयक आसोरिया गोवर्धन आसोरिया,निशान्त पँवार ने शाल श्रीफल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर मां नर्मदा का पूजन अर्चना व शिवजी का अभिषेक किया गया तथा आगामी विकासक कार्यों की रुपरेखा पर विचार किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हरिओम शर्मा ने किया व आभार कान्हा आत्माराम आसोरिया ने माना

Post a Comment

0 Comments