महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी | Mahila congress pradesh sachiv dvivedi ke sath bhavnatmak thagi

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी के साथ दो अज्ञात व्यक्ति  ठगी कर लाखों के जेवरात सहित नगदी ₹13000 लेकर चले गए। मामला दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 30 दिसंबर सोमवार को लगभग शाम 5-25 पर घटना घटित हो गई।

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी

श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया, कि क्या हो गया , घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया ।दो अज्ञात व्यक्ति सामान लेने आए। और मेरे गल्ले से रखे ₹13000  नगदी एवं जेवर लेकर चल गए। मुझे पता नहीं चला जब सीसी कैमरे में देखा। तब पता चला कि कोई सम्मोहन क्रिया जैसी चीज की गई। काफी देर तक मुझे समझ में नहीं आया क्या करें। इसके बाद आसपास के लोगों को बताया एवं थाने पर सूचना दी एवं सीसीटीवी के फुटेज व्हाट्सएप पर भेजें।

महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव द्विवेदी के साथ भावनात्मक ठगी

पीथमपुर पुलिस निरीक्षक सी बी चढ़ार, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक मनोहर सिंह चौहान योगी जी एवं चौहान साहब ने घटनास्थल का दौरा कर सीसी फुटेज देखे। पीथमपुर थाना प्रभारी चढ़ार ने कहा अपराधी कहीं भी हो उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की नजर से अपराधी नहीं बचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post