धार जिले के सागौर में आबकारी विभाग के द्वारा इन्दौर ज़िले से लाई 50 पेटी अवैध मदिरा जप्त | Dhar jile ke sagor main abkari vibhag ke dvara indore jile

धार जिले के सागौर में आबकारी विभाग के द्वारा इन्दौर ज़िले से लाई 50 पेटी अवैध मदिरा जप्त

धार जिले के सागौर में आबकारी विभाग के द्वारा इन्दौर ज़िले से लाई 50 पेटी अवैध मदिरा जप्त

धार/सगोर - दिनांक 30/12/2019 को  धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सागौर मे गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पिथमपुर से देशी मदिरा प्लेन की 50 पेटियों की कुल 450 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)सहपठित धारा34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया मदिरा का अनुमानित  मूल्य लगभग 162500/-रु है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री देवेश चतुर्वेदी, आबकारी उपनिरीक्षक रोहित मुकाती आबकारी मुख्य आरक्षक हरेसिंह मोरे आरक्षक शोभाराम बघेल, अलपसिंह चौहान   की टीम द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post