पहली बार श्रीराम कथा का आयोजन
साईं मंदिर महिला मंडल व जय माता दी ग्रुप की सदस्यों ने घर-घर जाकर दिया राम कथा में पधारने का निमंत्रण
मेघनगर - नगर में 6 जनवरी से 14 जनवरी तक 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां चल रही है. नगर में पहली बार श्री राम कथा जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जीवन की गाथा , शिव विवाह, नारद मोह प्रसंग, श्री राम जन्मोत्सव, श्री राम विवाह उत्सव, श्री राम वनवास केवट प्रसंग, श्री भरत चरित्र, श्री हनुमान चरित्र , लंका कांड, श्री राम राज्याभिषेक एवं पूर्णाहुति आदि कार्यक्रम होंगे जिसमे कथावाचक आचार्य पंडित नरेश जी शर्मा के मुखारविंद से भव्य संगीत के साथ आयोजन होता है .साईं मित्र मंडल की वरिष्ठ महिला सदस्य सूर्यकांता बैरागी, सावित्री राठौर, सुशीला दुबे, पुष्पा बहन आदि द्वारा नगर मे घर घर जाकर श्री राम कथा में पधारने का निमंत्रण दिया गया. 6 जनवरी 2020 से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा नगर के मध्य दशहरा मैदान मैं संपन्न होगी. जिसकी भव्य रुप से तैयारियां की जा रही है जिसमें शोभायात्रा दिनांक 6 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे शंकर मंदिर से प्रारंभ होगी. कथा का समय दोपहर 1:00 से 4:30 बजे तक रहेगा. साईं मित्र मंडल की महिला द्वारा आह्वान श्री राम जी के प्रसंगों मैं पधार कर ज्यादा से ज्यादा लाभ लें. उक्त जानकारी चंदनबाला शर्मा ने दी।
Tags
jhabua