राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झाबुआ की टीम रहीं उप विजेता
धार जिले में डही में हुआ पांच दिवसीय स्पर्धा का आयोजन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) -डिफेंट क्रिकेट अकेडमी द्वारा धार जिले के डही में पांच दिवसीय लेदर बाॅल क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक किया गया। जिसमें झाबुआ से भी क्रिकेट टीम मैदान में उतरी और दो मैच जीतकर फायनल मुकाबले में उप विजेता बनी।
यह पांच दिवसीय टूनामेंट स्व. यदुराजसिंह की स्मृति में किया गया। इसमें पूरे मप्र से टीमों ने हिस्सा लिया। झाबुआ से टीम कप्तान मोहित गिधवानी के नेतृत्व में पहुंची। पहले 2 मैच जो राजगढ और नालछा के साथ हुए, उसमें झाबुआ की टीम ने जीत हासिल की। इस तरह से झाबुआ टीम का फायनल मुकाबले में प्रवेष हुआ। फायनल मैच झाबुआ और आलीराजपुर के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए झाबुआ टीम ने 130 रन बनाएं, जिसका पीछा करते हुए 16 ओवर में 131 रन बनाकर विजेता टीम आलीराजपुर बनी और उप विजेता टीम झाबुआ रहीं। उप विजेता टीम झाबुआ को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बाद खिलाड़ियों ने मैदान में खुशियां मनाई।
Tags
jhabua