जल सुरक्षा विस्तृत कार्य योजना पुस्तक का हुआ विमोचन
क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया विमोचन
बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - परियोजना “वाटर एड” के अंतर्गत पुस्तिका का हुआ विमोचन, पुस्तिका विमोचन क्षेत्रीय विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल द्वारा किया गया, इस अवसर पर डीपीआर वाचन सीनियर कम्युनिटी मोबिलाइजर निसरपुर श्री सुरेश वासे सर ने किया, कार्य योजना में 2030 तक जल संरक्षण वाटर स्टोरेज हेतु, कुए, तालाब, स्टॉप डेम, एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तार से जन समुदाय जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़वेली के वरिष्ठ सरपंच श्री नरसिंह जी वसुनिया, स्थानीय पंच गण सचिव श्री चरण सिंह वसुनिया, सहायक सचिव श्री कमलेश वसुनिया, एवं पीएचई विभाग से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री बाबूलाल सर, प्राथमिक विद्यालय से प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमती संगीता तिवारी शिक्षिका, एस एच जी ग्रुप से श्रीमती रामी बाई एवं उनके ग्रुप की महिलाएं उपस्थित रही, ग्रामीण समुदाय से महिला पुरुषों ने सहभागिता की, सरदारपुर एवं बाग ब्लॉक के सीनियर कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री शंकर लाल मारु सर, सीएम एवं ट्रेनर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सीएम विजय खपेड़, आशा उषा सहयोगिनी संगठन के संभागीय अध्यक्ष श्री शंकर लाल मारू सर, वॉलिंटियर श्रीमती रेखा वसुनिया, श्रीमती बबीता पाटीदार, श्री अजय पाटीदार, शिवनारायण चौधरी, महादेव जायसवाल, उपस्थित रहे, एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकन्या दिलीप वसुनिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप वसुनिया भी उपस्थित रहे
लोकार्पण अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल ने संस्था के द्वारा चयनित मॉडल ग्राम बडवेली एवं नरसिंह देवला में किए जा रहे जल संरक्षण, शुद्ध पेयजल, भूमिगत जल में वृद्धि को लेकर समुदाय के महिला पुरुषों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की, एवं जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्य की सराहना की, कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
Tags
dhar-nimad