रोड निर्माण एजेंसी द्वारा की जा रही मनमानी
बरमण्डल (नीरज कुमार मारू) - बरमण्डल से शेरगढ़ तक लगभग 7 किलोमीटर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है । निर्माण एजेंसी द्वारा किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाकर निर्माण किया जा रहा है।किसान जगदीश मारु का कहना है की बीना सुचना के मेरी गेहूं तथा चने की खडी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा कहने पर नीजी भुमी को सरकारी भुमी बताया जा रहा है। वही अवैध रूप से तालाब से खुदाई कर निर्माण में मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है । प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध रूप से खुदाई कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है । किसान द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है । उक्त मार्ग पर सिर्फ एक ही पुलिया के निर्माण किया जा रहा है जबकि बारिश के समय मार्ग की दो मुख्य पुलियाओं के काफी ऊपर से पानी बहता है जिससे आवागमन बाधित होता है किन्तु दोनो पुलियाओं का निर्माण ही नही किया जा रहा है । पुलिया निर्माण ना होने की स्थिति में रोड निर्माण का कोई औचित्य ही नही है ।
Tags
dhar-nimad