बुजुर्गों का सम्मान समारोह 31 दिसंबर को
जबलपुर (संतोष जैन) - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाजपा नेता एमआईसी सदस्य श्री कमलेश अग्रवाल के संयोजन में बुजुर्गों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज मंगलवार 31 दिसंबर 2019 को दोपहर 12:30 बजे से सिविल लाइन थाने के सामने स्थित प्रांगण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह के मुख्यआतिथ्य एवँ नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर , महापौर डॉक्टर स्वाति गोडबोले, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन की गरिमामय उपस्थिति में बुजर्गो का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक श्री कमलेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र के सम्मानीय बुज़ुर्गजनो का सम्मान कार्यक्रम किया जाता है, इस वर्ष भी दो हजार बुजुर्गों का सम्मान हमारे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रम में आप सभी से उपस्थिति की अपील कमलेश अग्रवाल ने की हैं।
Tags
jabalpur