झाबुआ के चार बाॅडी बिल्डरों ने किया अपना शानदार प्रदर्शन, तीन हुए पुरस्कृत
जय बजरंग व्यायाम शाला ने दी शुभकामनाएं
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र की महानगरी इंदौर में इंदौर डिस्ट्रीक्ट बाॅडी बिल्डींग एसोसिएषन द्वारा एक दिवसीय 58वीं मिस्टर इंदौर बाॅडी बिल्डर्स प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में किया गया। जिसमें मप्र के ख्यातनाम बाॅडी बिल्डरों ने सहभागिता कर अपना परफारमेंस (प्रदर्शन) किया। झाबुआ से इस प्रतियोगिता में जय बजरंग व्यायाम शाला के बाॅडी बिल्डर अनोखीलाल रावत, गुलाबसिंह गुंडिया, चिराग बारिया एवं राकेश मेड़ा ने शामिल होकर अपना प्रसतुतिकरण दिया। इनमें तीन खिलाड़ी पुरस्कृत हुए, जिन्हे जय बजरंग व्यायाम शाला के सभी वरिष्ठजनों एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
झाबुआ से उक्त चारों खिलाड़ी जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रमुख सुशील वाजपेयी के मार्ग दर्शन में इंदौर में प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। उक्त आयोजन में अतिथि के रूप में मप्र पाॅवर लिफटींग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनसिंह राठौर, जिन्हें इंदौर में बाॅडी बिल्डींग के जनक के रूप में भी जाना जाता है, के अलावा एसोसिएशन के सचिव कमलेष करदम, राष्ट्रीय निणार्यक योगेन्द्र हार्डिया एवं इंदौर बाॅडी बिल्डींग एसोसिएषन के प्रमुख तथा आयोजन के सूत्रधार सुरेश शर्मा उपस्थित थे।
अनोखीलाल रावत रहे प्रथम
इस मिस्टर इंदौर प्रतियोगिता में मास्टर 55 किलोग्राम भार वर्ग में अनोखीलाल रावत प्रथम, सीनियर 55 किलोग्राम भार वर्ग में गुलाबसिंह गुंडिया द्वितीय एवं जूनियर 55 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग बारिया ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तीनों खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों ने अपनी खुशी जाहिर की।
दी गई शुभकामनाएं
झाबुआ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें जय बजरंग व्यायाम शाला के वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश सक्सेना, उमंग सक्सेना, यशवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, राजेश भट्ट, नीरजसिंह राठौर, चंदरसिंह चंदेल, सौरभ सोनी, अष्विन शर्मा, पपीष पानेरी, आलोक द्विवेदी, अशोक भावसार, राजेश बारिया, राजीव शुक्ला, पेमा उस्ताद, चंदु माली, उमेश मेड़ा, धन्नलाल काका आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Tags
jhabua