सुभाष सोलंकी अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिला अध्यक्ष मनोनीत
धार (अमन चौहान) - अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार जी के अनुशंसा वा महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष लता मालवीय जी संभाग महासचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान की सहमति पर श्री सुभाष सोलंकी जी को अखिल भारतीय बलाई महासंघ धार जिला वरिष्ठ अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है वही जेतपुरा में लंगडी माताजी मंदिर कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे वही सुभाष सोलंकी ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा और अपना कर्तव्य के साथ समाज का काम करूंगा और आधी रात को भी समाज के लिए तत्पर्य रहूंगा वही मनोज परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी आभार माना वही सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना और लखन परमार जीवन सिंधिया कमल चौहान जीवन पवार रंजीत चौहान बलराम सोलंकी शुभम चौहान आदि समाज जन उपस्थित रहे।