259 उपभोक्ताओं से 6 लाख 97 हजार रू. वसूली की गई
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विद्युत मंडल झाबुआ द्वारा शहर में बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने एवं चोरी से बिजली चलाने वालो के खिलाफ अभियान 31 दिसंबर, मंगलवार को भी जारी रखा गया। जिसमें दूसरे दिन कुल 421 मकानों एवं दुकानों के बिजली कनेक्षन काटे गए। बाद 259 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करते हुए कुल 6 लाख 79 हजार रू. वसूली की गइ्र्र।
जानकारी देते हुए विद्युत मंडल के सहायक यंत्री उमाषंकर पाटीदार ने बताया कि प्रथम दिन शहर में 276 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्षन इसलिए काटे गए, क्योकि उन्होंने महीनों से बिजली बिल जमा नहीं किया था। यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रखते हुए शहर के मुख्य बाजारों सहित विभिन्न कॉलोनी, गली-मौहल्लों में विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने पहुंचकर बिल बकाया होने से मीटर, खंबे, डीपी आदि से कनेक्षन काटने की कार्रवाई की। यह अभियान करीब 2-3 घंटे तक संचालित किया गया।
कुल 14 लाख 6 हजार में से 6 लाख 97 हजार रू. की वसूली
सहायक यंत्री श्री पाटीदार के अनुसार कुल काटे गए 421 कनेक्षनों में कुल 14 लाख 6 हजार रू. राशि बकाया थी, जिसमें से 6 लाख 97 हजार रू. वसूली की गई। जिसमें 188 घरेलु उपभोक्ताओं ने 1 लाख 37 हजार रू. एवं 71 व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं ने 5 लाख 6 हजार रू. जमा किए। विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
Tags
jhabua