सीएमओ साहब सायकल से ले रहे शहर का जायजा CMO sahab cycle se le rhe shahar ka jayza

सीएमओ साहब सायकल से ले रहे शहर का जायजा


राजपुर (संजय सुरानिया) - सीएमओ साहब सायकल से ले रहे शहर का जायजा 28 दिसम्बर को नगरीय प्रशासन आयुक्त के सायकल से भ्रमण के आदेश के बाद नगर परिषद राजपुर के सीएमओ अखलेश डोंगरे सुबह नगर की साफ सफाई की निगरानी के लिए सुबह 6 बजे से सायकल से घूमते नजर आये सीएमओ के सायकल से भ्रमण की नगर में भी काफी चर्चा हो रही है सभी अधिकारी और कर्मचारी अगर इसी तरह आदेशो का पालन करे तो जनता की कई समस्याए अपने आप ही दूर हो जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post