अतिक्रमण विरोधी दल ने नगर के मार्गो को किया चिंहाकित
प्रमुख मार्गो को छोडते हुए बाहरी मार्गो पर किया नपतीकरण
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अतिक्रमणकारियो के खिलाफ मप्र मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरुप प्रदेशभर मे अतिक्रमण विरोधी मुहिम अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी मे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रशासन एव नपा के संयुक्त दल-बल ने बस स्टैण्ड से मुहिम प्रारंभ की। मुहिम की शुरुआत नगर के प्रमुख एमजी मार्ग पर होना थी, मगर दल ने वहां से प्रारंभ ना करते हुए बस स्टैण्ड के बद्री राठोर काम्पलेक्स से मार्ग नपती कर लेआऊट डाला। यहा से जेल रोड, सिनेमा चोराहा तक सडक मार्गो की नपती कर चिंहाकित किया गया। हालांकि दल ने अभी सिर्फ नपतीकरण की कार्यवाही की है, आगामी दिनों में नगर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाया जाएगा।
नगर के अंदर नही हुआ चिंहाकन
उल्लैखनिय हे कि विगत कई दिनो से नगर मे अतिक्रमण विरोधी मुहिम अभियान का आगाज होने वाला था, परंतु किसी कारणवंश प्रारंभ नही हो सका। अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर नगर मे बाजारो मे चर्चा का दौर चल रहा था कि नगर मे अतिक्रमण मुहिम शुरु होगी या फिर नही..? या फिर ओपचारिकता भर होगी मुहिम। हालाकि नपा प्रशासन ने एक सप्ताह पुर्व नगर मे अवेध रुप से अतिक्रमणकारियो को उक्त स्थान खाली करने के नोटिस दिए थे। नपा प्रशासन द्धारा उन्हे चेतावनी दी गई थी कि उक्त स्थान या अवेध रुप से रखी गुमटिया नही हटाई तो कडी कार्यवाही की जाएंगी। जिसकी जिम्मेदारी उनकी रहेगी। मंगलवार को प्रशासन एव नपा के संयुक्त दल-बल ने नगर केे मार्गो का नपतिकरण कर स्थान चिंहाकित किए। दल के प्रभारी नपा इंजिनियर ओपी शुक्ला, पटवारी किशोर बेरागी, नपा कर्मचारी रविंद्र वाघेला, अनिल डुडवे, दरोगा धमेंद्र भाई, नितेश राठोड, आजाद डुडवे सहित नपा कर्मचारी नगर के बस स्टैण्ड पहुंचे। इस कार्यवाही मे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मोजुद नही थे, ना ही पुलिस बल मोजुद था। जिसकी नगर के प्रमुख चौराहों पर चर्चा बनी रही। दल ने पहले तो नगर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड पर नपतीकरण कराना चाहा, मगर किसी कारणवंश वह नही कर पाए। दल ने नगर के अंदर के मार्गो को छोडते हुए दल ने बस स्टैण्ड के बद्री राठोर काम्पलेक्स से कार्यवाही प्रारंभ की। जो सर प्रताप स्कुल, जेल रोड एवं सिनेमा चोराहे तक जाकर सिमट गई। इस संबध मे दल के प्रभारी नपा इंजिनियर ओपी शुक्ला ने इस प्रतिनिधी को बताया कि शासन के आदेशानुसार उक्त कार्यवाही की जा रही हे। आगामी दिनो मे नगर मे अतिक्रमण विरोधी मुहिम अभियान चलाया जाने वाला है। आज हमने नगर के मार्गो पर नपतीकरण का कार्य प्रारंभ कर स्थान चिंहाकित कर दिए है। साथ ही हमने दुकानदारो को समझाईश भी दी हे कि वह अपनी निर्धारित स्थान पर ही दुकान संचालित करे। उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।
Tags
jhabua