15 वर्षो बाद पेटलावद विपणन सहकारी सोसायटी पर कांग्रेस ने लहराया परचम
निर्विरोध सलूनिया बने अध्यक्ष
पेटलावद (मनीष कुमट) - 15 वर्षो बाद कांग्रेस ने पेटलावद विपणन सहकारी सोसायटी पर अपना परचम लहराया है। जिसमे निर्विरोध अध्य्क्ष पद श्रीमती अल्काकुंवर पति नरेंद्रपाल सिंह सलूनिया को चुना गया है।
विपणन सहकारी सोसायटी मर्यादित पेटलावद के संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन सोसायटी की विशेष साधारण का सम्मिलन दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को कराया जाकर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों का निर्वाचन विदित संपन्न कराए गए। जिसमें अध्य्क्ष पद पर श्रीमती कुंवर अलका नरेंद्र पालसिंह राठौर बड़ा सलूनिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल पिता नंदाजी परमार, संचालक वासुदेव पिता शंकरलाल पाटीदार, संचालक गुलाब हरचंद पाटीदार जामली, संचालक हनुमंत सिंह पिता भेरु सिंह राठौर गंगाखेड़ी, संचालक श्रीमती अमर कुंवर पति राजेंद्र सिंह राठौर छोटी गेहडी, संचालक गजेंद्र पिता राजेंद्र सिंह राठौर छोटी गेंहडी को बनाया गया।
गौरतलब है कि पिछले 15 वर्षों में अब जाकर कांग्रेस ने संस्था पर अपना कब्जा जमाया है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो में काफी उत्साह देखा गया। चुनाव संपन्न होने के पश्चात सोसायटी से एक रैली निकालकर नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए संस्था पर पहुचे जहां पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी गई।
इस दौरान जीवन सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह रायपुरिया, मोनू कुशवाह,कय्यूम शेख, रमेश सोलंकी, विक्रम सिंह चावड़ा, महेश पोरवाल, गोपाल जाटव, हरचन्द्र मेड़ा, सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
jhabua