राठौड़ हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह हुआ आयोजित
रायपुरिया (मनीष कुमट) - 31 दिसंबर को गणेश लाल राठौड़ भृत्य के पद पर सेवा निर्वत होने पर शिक्षकों ने विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया कन्या माध्यमिक विद्यालय में छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशाल सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण पाटीदार प्रधानाध्यापक ने की विशेष अतिथि रविंद्र नागर मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप पूजन पुष्पमाला पहनाकर की गई गणेश लाल राठौड़ भृत्य पद पर शिक्षा विभाग में 30 वर्षों से कार्य किया सेवा निर्वत गणेश लाल राठोड़ अपने उद्बोधन में कहा कि अधिकारी भगवान के बराबर होते हैं वह जो डांटते हैं तो उन चीजों का बुरा नहीं मानना चाहिए छात्राओं को उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर आगे बढ़े उसके बाद तुम्हारी जब शादी होगी तो वहां पर सास ससुर की सेवा करना उनसे कभी मुंह जुबानी नहीं करना उद्बोधन जब वह दे रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि सभी शिक्षकों का एक छोटे से कर्मचारि के प्रति इतना बड़ा व्यवहार बना हुआ था कि कभी उन्हें ऐसा लगा ही नहीं कि मैं भृत्य के पद पर कार्य कर रहा हूं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र शुक्ला ने किया आभार शिक्षक राजेंद्र पाटीदार ने माना जब विदाई समारोह कार्यक्रम चल रहा था तो छात्राओं में भी मायूसी दिखाई दे रही थी उसका कारण था कि सभी छात्राओं को काका अपने हाथों से पानी पिलाते थे कार्यक्रम में शिक्षिका राजकुमारी जैन,अथिति शिक्षिका प्रज्ञा शुक्ला और अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Tags
jhabua