120 मरीजो की आंखों की निःशुल्क जांच की, 12 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन | 120 marijo ki ankho ki nishulk janch ki

120 मरीजो की आंखों की निःशुल्क जांच की, 12 मरीजो का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन

लोधीखेडा नगर निरीक्षक मनीषराज सिंह भदोरिया, रिंकू रितेश चौरसिया समाज सेवी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिगण ने किया शिविर का शुभारंभ


छिन्दवाडा (गयाप्रसाद सोनी) - पुलिस अधीक्षक मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा में  निरंतर सतत कार्य कर रहे सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वाधान में जिले के 24 पुलिस थानों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर व निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेश का आयोजन का पुनीत कार्य किया जा रहा है। शिविर में देव जी नेत्रालय, तिलवारा घाट जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। जिसमे मरीजो की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा है। मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जबलपुर आवागमन,  खाना-पीना,  रुकना, गोली दवाई, चश्मा, लेंस समस्त सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज जिला छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा पुलिस थाना में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन किया गया। जिसमे नगरनिरिक्षक मनीषराज सिंह भदोरिया व समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जागते रहो ग्रुप एवं गणमान्य  नागरिकगण ने माँ सरस्वती महात्मा गांधी जी की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित एवं दिप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में नगर निरीक्षक मनीषराज सिंह भदोरिया की आंखों की जांच कर शिविर का शुभारंभ कर शिविर में 120 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच की जिसमें 12 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए।

Post a Comment

0 Comments