पायलटों को जिला परिवहन कार्यालय पर किया प्रशिक्षण | Piloto ko jila parivahan karyalay pr kiya prashikshan

पायलटों को जिला परिवहन कार्यालय पर किया प्रशिक्षण

पायलटों को जिला परिवहन कार्यालय पर किया प्रशिक्षण

झाबुआ (मनीष कुमट) - जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) परिसर में 30 दिसंबर, सोमवार को जिले में संचालित होने वाली 108 एंबुलेंस के पायलटों का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी राजेष गुप्ता एवं स्टाॅफ में श्री परिहार द्वारा पायलटों को वाहन में गंभीर रोगियों के लाते एवं ले जाते समय तक बरती जाने वाली आवष्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। 

आरटीओ श्री गुप्ता एवं श्री परिहार ने जिले के पायलटों की परीक्षा एवं ट्रेस्ट ड्राईव लिया। सभी पायलटों को 108 में गंभीर रागियों को ले जाते समय सायरन बजाने एवं वाहन की स्पीड कितनी रखी जाए, गंभीर रोगी या गंभीर घायल और उनके परिवारजनों के साथ कैसा व्यहार किया जाएं, गंभीर व्यक्ति को ही वाहन में फस्र्ट-एड आदि सुविधा रखकर चिकित्सालय तक पहंुचाने से पूर्व प्राथमिक उपचार देने, गाड़ी के रखरखाव, मेनटेनेंस आदि के बारे विस्तृत जानकारी देकर प्रषिक्षित किया। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। इस अवसर पर 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी सुनिल गुप्ता, एमइ्र्र रविन्द्रकुमार कुषवाह एवं जिले के 108 एंबुलेंस के सभी पायलेट उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News