मोहनखेड़ा तीर्थ पर 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक होने वाले पांच दिनी गुरु सप्तमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - श्री गौडी पार्श्वनाथ के प्रबंधक आर के शुक्ला ने बताया मोहनखेडा तीर्थ पर वर्तमान आचार्य ऋषभ सूरी महाराज के सान्निध्य में दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी के जन्म व स्वर्गारोहण दिवस पौष शुक्ल सप्तमी मुख्य दिवस 2 जनवरी को महोत्सव मनाया जाएगा। शुरुआत 31 दिसंबर से होगी। गुरुदेव की एक झलक पाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में गुरुभक्त मोहनखेड़ा तीर्थ आते है। मेघनगर रेल्वे स्टेशन से हो कर इंदौर-अहमदाबाद हाईवे से मोहनखेड़ा जाते है। इसे सुचारु रुप से सम्पन्न करने मे समस्त स्टाफ एवं समाज का अहम योगदान रहता है।
Tags
jhabua