नव वर्ष को लेकर पोलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित
जबलपुर (संतोष जैन) - नव वर्ष की पूर्व संघ्या पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों की पोलिस कण्ट्रोल रूम में बैठक ली गई आयोजित बैठक मे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों के अलावा समस्त नगर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी शहर उपस्थित थे। बैठक मे सभी की सर्व सम्मति से निर्णय लिये गये की डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ओर रात्रि 00-30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगें। जिन होटल एवं क्लबो मे शराब/ बीयर पिलाने का लायसेंस नही है, वहॉ शराब का सेवन नही कराया जावेगा। साथ ही जिनके पास लायसेंस है वे निर्धारित समय रात्रि 12 बजे बार बंद कर देंगे। आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा की जावेगी । एसे कई आवश्यक निर्णय बैठक में लिए गए।
Tags
jabalpur