विहिप धर्म प्रसार द्वारा स्व. श्री खुमसिंह महाराज की स्मृति में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन | VHP dharm prasar dvara swargiy shri khum singh maharaj ki smriti main sant kirtan

विहिप धर्म प्रसार द्वारा स्व. श्री खुमसिंह महाराज की स्मृति में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन

आगामी 12 जनवरी से संत कमलसिंह महाराज एवं नागरजी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन

विहिप धर्म प्रसार द्वारा स्व. श्री खुमसिंह महाराज की स्मृति में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन

झाबुआ (मनीष कुमट) - विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार मालवा प्रांत की जिला इकाई झाबुआ द्वारा जिले के आदिवासी संत हिन्दू ह्रदय सम्राट स्व. श्री खुमसिंह महाराज की प्रथम पुण्य तिथि के उपलक्ष में जिले में संत किर्तन यात्रा एवं धर्म सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख संत श्री कमलसिंह महाराज एवं श्री नागरजी महाराज के सानिध्य में होंगे।

जानकारी देते हुए विहिप धर्म के जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सिंगाड़ एवं जिला मंत्री राजूभाई निनामा ने बताया कि विहिप मालवा प्रांत के उपाध्यक्ष एवं धर्मप्रसार के जिला प्रमुख स्व. खुमसिंह महाराज की पुण्य स्मृति में 12 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक संत किर्तन यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से दिलीप गेट, 14 जनवरी को चेनपुरी हनुमान मंदिर से पुरानी मंडी थांदला, 18 जनवरी तक को सांई चैराहा से दषहरा मैदान मेघनगर, 22 जनवरी को हायर सेकेंडरी मैदान से षिव मंदिर कल्याणपुरा, 24 जनवरी को दशहरा मैदान से कालिका माता मंदिर कालीदेवी एवं 3 फरवरी को स्व. संत खुमसिंह महाराज के समाधि स्थल षिव मंदिर कोकावद में यह आयोजन होगा। विहिप के पदाधिकारी रमेश भाई निनामा एवं प्रेमभाई डामोर आदि ने जिले की सभी साामजिक-धार्मिक संगठनों, हिन्दू संप्रदाय के लोगो से इस संत किर्तन यात्रा एवं धर्मसभा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर लाभ लेने तथा सफल और भव्य बनाने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News