तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ कल | Teen dini varshik sneh sammelan ka shubharambh kal

तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ कल

तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ कल

रानापुर (ललित बंधवार) - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिनी वार्षिक स्नेह सम्मेलन प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम 1 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशान्तजी आर्या (सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग झाबुआ) तथा अध्यक्षता सुनीता अजनार (नगर परिषद अध्यक्ष राणापुर), विशेष अतिथि एल.एन. प्रजापतिजी (डी.पी.सी. सर्व शिक्षा अभियान झाबुआ) द्वारा किया जाएगा। वार्षिक स्नेह सम्मेलन के तहत छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विज्ञान, कला, मटकी सज्जा, रांगोली प्रदर्शनी, सुगम संगीत प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (तीनों स्तर पर) आयोजित की जाएगी। 2 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही 3 जनवरी को पुरस्कार वितरण के स्नेह सम्मेलन का समापन किया जाएगा। वही शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कांतिलाल भूरिया (विधायक) व अध्यक्षता कैलाश डामोर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रहेंगे। संस्था प्रभारी प्राचार्य खुजेमा अली, मुख्य परामर्शदाता मनमोहन दुर्गेश्वर, प्रधान पाठक राजेश गोंड़, छात्रा परिषद अध्यक्ष सुनिता किराड़, उपाध्यक्ष ओजस्वी प्रजापत सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षक गण मौजूद रहेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं पत्रकार गण शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post