लाल बहादुर शास्त्री वार्ड तरक्की की ओर
जबलपुर (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखन घनघोरिया जी पार्षद गुलाम हुसैन जी की सौगात, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मै पंप हाऊस दस नल के पास पानी की पाईप लाईन का कार्य कराते हुए पार्षद गुलाम हुसैन जी कांग्रेस कार्यकर्ता वहा क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे पार्षद गुलाम हुसैन जी द्वारा पानी की पाइप लाईन का कार्य प्रारम्भ है अल्लाह पार्षद साहब को अच्छी सेहत और कामयाबी से नवाज़े क्षेत्र की जनता ने दुआएं दी।
Tags
jabalpur