पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 news

 

पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान shree chouhan Aaj Tak 24 news 

आगर -मालवा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए प्रदेश में पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। गांव और शहरों में सड़क पर सामान बेचने वाले पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे, उनसे कहीं भी तहबाजारी की वसूली नहीं की जाएगी। उपयुक्त स्थानों पर स्थान चिन्हित कर हाकर्स कार्नर विकसित होंगे। पचास हजार रुपए का बैंक ऋण लौटाने पर पथ विक्रेताओं को एक लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने कार्य का निंरतर विस्तार कर सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पथ विक्रेताओं की पंचायत को संबोधित कर रहे थे। पंचायत में आये पथ विक्रेताओं का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाल परेड मैदान पर लगे पथ विक्रेता बहन-भाईयों के स्टॉल पर जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनसे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न ग्रामीण पथ विक्रेता योजना और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। योजना के हितग्राही श्रीमती प्रियंका जोशी और श्री पिंटू विश्वकर्मा ने अपना अनुभव साझा किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पथ विक्रेता भाई बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ही पीएम स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना लागू की गई है। पथ विक्रेता सम्मानपूर्वक आय अर्जित कर आत्म निर्भर बन सकें उन्हें ऋण मिलने में परेशानी न हो, ब्याज का तनाव न हो इस उद्देश्य से ही यह योजनाएं लागू की गई हैं। योजनाओं का लाभ उठाकर पथ विक्रेता अपनी गतिविधियों का विस्तार करें, यही राज्य सरकार का उद्देश्य है। योजना के कई हितग्राहियों की आय अपेक्षा से अधिक बढ़ी है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए का लोन बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और उसकी गारंटी राज्य सरकार देती है। दस हजार रुपए वापस करने पर 20 हजार रुपए और 20 हजार रुपए वापस करने पर 50 हजार रुपए का ऋण मिलने की सुविधा है। यह हमें लगातार आगे बढ़ने की सुविधा और सामर्थ प्रदान करती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरा प्रदेशवासियों से भैया और मामा का नाता है। मैं परिवार चला रहा हूँ सरकार नहीं और आप सबकी जिंदगी बदलना मेरे जीवन का लक्ष्य है। आपके सुख- दुख का ध्यान रखना आपकी परेशानी की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। इसी भावना से परिवार के हर सदस्य के लिए हमारी सरकार कल्याणकारी गतिविधियां चला रही है। बहनें कठिन परिस्थिति में दूसरों पर निर्भर न रहें और अपनी मर्जी से पैसा खर्च कर सकें इस उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना आरंभ की गई। योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिया जाता था जो बढ़ाकर अब 1250 रुपए कर दिया गया है। इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए किया जाएगा। हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। जो परिवार पीएम आवास योजना में छूट गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना में स्वयं का आवास उपलब्ध कराया जाएगा। बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, परिवारों के बढ़े बिजली के बिल भरवाने की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी गरीबी दूर करने और परिवार की स्थिति ठीक करने के लिए आप प्रयास करें, सरकार हर कदम पर साथ है। प्रदेश की धरती पर हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर प्रोत्साहन और सहायता उपलब्ध करा रही है। मेधावी विद्यार्थियों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, पढ़ाई में प्रतियोगी भाव विकसित करने के लिए लैपटॉप और स्कूटी उपलब्ध कराने की योजनाएं लागू की गई हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई में भाषा आड़े न आए इसके लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने की व्यवस्था भी की गई है। लोगों की जिंदगी बदलना हमारी सरकार का मिशन है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महापंचायत में प्रदर्शनी स्थल पर लगे पथ विक्रेताओं के स्टाल पर जाकर उनसे चर्चा की, व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री पर्वत सिंह राजपूत ग्यारह नं. मार्केट के पास अपनी बेटी यशस्वी के नाम से संचालित यशस्वी टी स्टॉल चलाते हैं, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में लगे उनके स्टॉल पर जाकर चाय पी उसका डिजीटल भुगतान कराया और चाय के स्वाद की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जेके रोड पर श्रीराम साबूदाना खिचड़ी सेंटर चलाने वाली सुश्री प्रीति पटेल के स्टाल पर साबूदाना खिचड़ी और नेहरू नगर में ऋषिका मंगोड़ी सेंटर चलाने वाले रवि बगवानिया के स्टाल पर मंगोड़ी का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जहांगीराबाद के विनायक स्वसहायता समूह, ग्राम सेमरी खुर्द बेरसिया के माँ अम्बे स्वसहायता समूह, जीरापुर राजगढ़ की स्ट्रीट वेंडर सुश्री कविता राठोर और रंगई विदिशा के श्री साईं स्वसहायता समूह के उत्पाद व उनकी मार्केटिंग के संबंध में बातचीत की। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव,प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं आवास श्री नीरज मंडलोई तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News