खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 प्रथम दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न sampann Aaj Tak 24 news |
दमोह - खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दमोह द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, जूडो, कुश्ती, योगासन, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, शतरंज खेलों का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में खेल प्रशिक्षण केन्द्र एस.पी.एम. नगर, होमगार्ड खेल मैदान एव डीपीएस विद्यालय इन्डोर हाल में किया गया। उक्त खेलों में विकासखण्ड से चयनित 18 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा जिला खेल अधिकारी सैफुल्लाह खान जी एवं नेहरू युवा केंद्र की ओर सोमनाथ विश्वकर्मा द्वारा मेडल वितरित किए गए। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खेल में बालक वर्ग में 100 मी. में दशरथ सिंह, 200 मी. एवं 400 मी. में मनोज यादव, 800 मी. अरूण पटैल, 1500 मी. में ओमकार लोधी, 3000 मी. में हसीब खान, लांग जम्प लक्ष्मण गौड, शाटपुट थ्रो हर्षित दुबे, डिस्कस थ्रो में भरत सिंह, जैवलिन थ्रो राम जी यादव, इसी प्रकार बालिका वर्ग में 100 मी. में, 200 मी. में मानसी रजक, 400 मी. में मानसी लोधी, 800 मी. में शिखा लोधी 1500 मी. में मोहिनी ठाकुर, लांग जम्प में देवांशी पटैल, शाटपुट थ्रो में चांदनी सौर, डिस्कस थ्रो में रक्षा राजपूत, जैवलिन थ्रो में पुष्पा लोधी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में अंकित, अजय अहिरवाल, लोकेष अहिरवाल, गुडडी गौड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन में गर्व चौरसिया, ओम उपाध्याय, सौम्या कोटवानी, लखन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तैराकी में कुलदीप, विषाल, उदय पटैल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षकों, युवा समन्वयकों, विद्यालयों के स्पोर्टस टीचर का सराहनीय योगदान रहा।