![]() |
गणेश पंडालों में स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश diya sandesh Aaj Tak 24 news |
आगर-मालवा - आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 शत्-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन जिलेभर में स्वीप गतिविधियों को माध्यम से मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के लिए करें शत्-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को सोयतकलां में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गणेश पंडालों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें प्रत्येक चुनवा में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत मतदान केन्द्र ढ़ोलाखेड़ी पर आंनगवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा फूलों की रांगोली बनाकर महिला मतदाता को मतदान के जागरूक किया तथा नैतिक मतदान की शपथ दिलाई। जिलेभर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर को मेहंदी एवं रांगोली बनाकर मजबूत लोकतंत्र के सभी मतदाता को मतदान करने का संदेश दिया गया।