![]() |
एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस शाजापुर जिले के मो बडोदिया विकास खण्ड के सलसलाई जशिके के एफ एल एन शिक्षकों को रिफ्रेशर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए रिफ्रेशर प्रशिक्षण का फीडबैक भी शिक्षकों से डाइट शाजापुर के प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं डाइट से ही श्रीमती अनिता श्रीवास्तव द्वारा लिया गया और सभी शिक्षकों को अपने अपने स्कूलों में जाकर इस रिफ्रेशर प्रशिक्षण में जो भी सिखा है उसको बच्चों तक अवश्य पहुचाएं यह बात सभी शिक्षकों से साझा की गई। इस अवसर पर मो बडोदिया विकास खण्ड के सभी एम टी साथी भी उपस्थित रहें, उक्त जानकारी डीआरजी प्रमोद गुप्ता ने दी।
0 Comments