तपस्वी का निकला चल समारोह, तप का बहुमान तप से tap se Aaj Tak 24 news

 

तपस्वी का निकला चल समारोह, तप का बहुमान तप से tap se Aaj Tak 24 news 

धार - नगर में जैन समाज में ग्यारह उपवास की तपस्या करने वाली बालिका के तप की अनुमोदना में चल समारोह निकाला गया व टांडा जैन श्री संघ की ओर से तपस्वी का बहुमान तपस्या की बोली लेकर किया गया। कु. माही पिता राजेश गादिया ने गर्म जल पर निराहार रह कर छोटी उम्र में ग्यारह उपवास की तपस्या कर अपने कर्मो की निर्जरा की। प्रातः 8.30 बजे निज निवास से गाजे बाजे के साथ जिन मन्दिर में दर्शन, वंदन कर शासन माता का पूजन किया गया। ततपश्चात जैन मंदिर से एक चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकला। जिसमे तपस्वी माही गादिया एक रथ में बैठी थी।परिजन व स्नेहीजन अनुमोदना में नाचते  झूमते चल रहे थे। चल समारोह जैन मंदिर में पहुँच कर धर्म सभा मे परिवर्तित हो गया। धर्म सभा के प्रारम्भ में स्वागत गीत श्रीमती रानी सचिन श्रीश्रीमाल धार ने गाया। स्वागत उद्बोधन शुभम गादिया ने दिया।  प्रकाशचन्द्र जैन, सुशील गोठी ने उदगार व्यक्त किए। अभिनन्दन मेहता संजेली ने स्तवन के माध्यम से अपनी अनुमोदना व्यक्त की।  इस अवसर पर श्रीसंघ की ओर से माही के साथ ही अन्य तपस्वियों का बहुमान तप की बोली लगाकर तिलक , माला, शाल व श्रीफल किया गया। तपस्वी माही गादिया का बहुमान माही की बड़ी मम्मी सरिता संजय गादिया ने आठ उपवास की बोली ले कर किया।  साथ ही  ग्यारह उपवास के तपस्वी हर्ष  नखेत्रा  का बहुमान उनकी माता रेखा रतन नखेत्रा ने नो उपवास की बोली बोल कर किया तथा आठ उपवास की तपस्वी श्रीमती पारस बेन चौहान का  बहुमान उनके पुत्र अंतिम सागरमल चौहान ने आठ उपवास की बोली लेकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में  परिजन, समाजजन व स्नेहीजन उपस्थित थे। इस अवसर पर गादिया परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई व प्रातः का स्वामीवत्सल्य रखा गया। कार्यक्रम का संचालन पारस हरण ने व आभार संजय गादिया ने व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News