मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोष पप्रद निराकरण में कटनी निगम पांचवी रैंक में rank me Aaj Tak 24 news

 


मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोष पप्रद निराकरण में कटनी निगम पांचवी रैंक में rank me Aaj Tak 24 news 

कटनी - नगर पालिक निगम सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोषपप्रद निराकरण में समूचे मध्यप्रदेश में पांचवी ग्रेडिंग में शामिल हो गया है। निगमायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल द्वारा नगर निगम कटनी के कर्मचारियों के अथक प्रयास से सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों की ग्रेडिंग में कटनी पाॅचवे स्थान पर आने पर निगमायुक्त ने निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये अपील की है कि भविष्य में भी सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें । जिससे कटनी की ग्रेडिंग और उच्च स्तर पर हो सके। छिंदवाड़ा प्रथम स्थान बुरहानपुर द्वितीय स्थान जबलपुर तृतीय स्थान रतलाम चतुर्थ स्थान एवं कटनी पाॅचवे स्थान पर रहा। नगर पालिका निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ला ने नगर निगम कटनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा है कि हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम के स्टाफ का अहम योगदान है जिन्होंने गंभीरता पूर्वक शिकायतों को निराकृत करने में तत्परता के साथ कार्य किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के संबंध में और भी संजीदगी  से कार्य किया जाए ताकि कटनी नगर पालिक निगम का नाम नंबर वन पर आ सके और निगम को गौरव हासिल हो।

Post a Comment

0 Comments