सिंगरौली में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 news

 

सिंगरौली में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 news 

सिंगरौली - पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी गठित टीम द्वारा अवैध शराब के तस्कर पर प्रभावी कार्यवाही की गईमिली कामयाबी। चौकी गोभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हेतु रखे होने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली निरीक्षक सुधेश तिवारी के निर्देशन पर पुलिस चौकी गोभा प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज सिंह चौहान द्वारा 02 पुलिस की टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई जहां ग्राम बरदघटा मे आरोपी बुद्धलाल शाह पिता देवीशरण शाह उम्र 42 वर्ष निवासी बरदघटा के कब्जे से 06 पेटी देशी प्लेन एवं मशाला शराब के 300 पाव कीमती करीब 22,500 /-रूपये का अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर शराब जप्त कर आरोपी बुद्धलाल शाह के विरूद्ध अप.क्र. 1398/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा ग्राम बरहपान में आरोपी मेघनाथ जायसवाल पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी बरहपान के कब्जे से 39 बाटल अंग्रेजी बियर एवं 30 पाव मैगडावल शराब कीमती करीब 11,500/- रूपये की जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया । अवैध शराब, गांजा के बिरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत पुलिस चौकी गोभा थाना बैढ़न की सतत कार्यवाही जारी है। सउनि गुलाब सिंह, प्रआर. देवेन्द्र सिंह, आर, इस्लाम अंसारी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।



Post a Comment

Previous Post Next Post