एनसीएल ककरी परियोजना ने संविदा कर्मियों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर sivir Aaj Tak 24 news

 

एनसीएल ककरी परियोजना ने संविदा कर्मियों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर sivir Aaj Tak 24 news 

सिंगरौली - गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र ने  संविदा कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वी टी सी, ककरी  में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान उपस्थित सभी लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी एवं नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस दौरान कुल 51 लोग लाभान्वित हुए जिसमें  46 पुरुष एवं 5 महिलाएं शामिल थी। इस अवसर पर शिविर में नोडल ऑफिसर वेलफेयर, स्वास्थ्य अधिकारी डा० लिनी उन्नीकृष्णन और उनकी टीम एवं  सभी हास्पिटल स्टाफ भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल ककरी द्वारा समय समय पर आस पास के क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post