तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ subharambh Aaj Tak 24 news

 

तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का हुआ शुभारंभ subharambh Aaj Tak 24 news 

अलीराजपुर - जिला प्रशासन एवं म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन अलीराजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आजीविका उत्पाद मेला का शुभारंभ म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का अवलोकन करते हुए श्री डावर ने कहा आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद उत्कृष्ट क्वालिटी और बेहतर पैकेजिंग में है। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने कहा उक्त उत्पादों की गुणवत्ता के साथ-साथ पैकिंग गुणवत्ता शहरों में स्थित बडे-बडे मॉल में बिक्री होने वाले सामान के समान है। उन्होंने जिले वासियों से आह्वान किया कि उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए समूह सदस्यों द्वारा उत्पादित सामग्री को क्रय करते हुए उक्त समूह सदस्यों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने समूह सदस्यों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रत्येक स्टाॅल का अवलोकन करते हुए समूह सदस्यों के प्रयास की प्रशंसा की। आजीविका उत्पाद मेले में अतिथिगण का स्वागत समूह सदस्यों ने तिलक लगाकर किया। उल्लेखनीय है कि अलीराजपुर नगर स्थित राठौर धर्मशाला में आयोजित उक्त तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले में 20 से अधिक स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा वनोपज सामग्री, शहद, बांस से बनी आकर्षक सजावटी सामग्री, खाद्य आजीविका उत्पाद, जैविक उत्पाद, मसाले, गलसन माला, पिथौरा पेंटिंग आदि के स्टॉल पर विभिन्न वैरायटी की खाने, मसाले, गृह सज्जा, किचन में उपयोग होने वाली सामग्री आदि स्टाॅलों पर विशेष आकर्षण का केन्द्र है। जिला परियोजना अधिकारी श्री मुकेश शिंदे ने बताया तीन दिवस तक उक्त मेला सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। उक्त मेले में म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा तैयार उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर श्री रिकेंश तंवर, श्री कल्याण डामोर, बडी संख्या में समूह सदस्यगण, आजीविका मिशन के जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाई के स्टाफ सदस्यगण आदि उपस्थित थे। उक्त मेले में बडी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर मेले में आजीविका समूहों द्वारा उत्पादों का अवलोकन किया तथा सामग्री क्रय की। अलीराजपुर - तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले में म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूह सदस्यों ने विभिन्न स्टाॅलों पर अपने-अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से सजावट करके प्रदर्षित किया। कार्यक्रम में दौरान अतिथिगण ने समूह सदस्यों द्वारा तैयार उत्पादों को क्रय किया। समूह सदस्यों के उत्पादों को बेहतर पहचान और मार्केट मिले इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा उक्त मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments