थाना क्षेत्र से चोरी हुए वाहनों को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak 24 news

 

थाना क्षेत्र से चोरी हुए वाहनों को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak 24 news 

कटनी - थाना क्षेत्र से चोरी गए वाहनों को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 04 आरोपियों के कब्जे से 04 लाख रु. के 06 वाहन बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) द्वारा वाहन चोरी के अपराधी को भीरतापूर्वक लेते हुए को रोकने के लिए क्षेत्र के बैंक, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व बाजार में सहियो पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (गा.पु.से) के निर्देशन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदेहियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 25.09.2023 को गणेश चौक कटनी में एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल लिए दिखा जिसे सराय मोहल्ला के पास जाकर रोका गया। चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आबिद मंसूरी पिता शेख गफ्फार नि. अल्फर्ट गंज कटनी का होना बताया। बिना नंबर की मोटर: सायकल के संबंध में पूछने पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी नहीं होना बताया। गाड़ी के चेचिस नंबर से सर्व करने पर मो.सा. क्र. MP21MK4609 तबरेज बेहना पिता जान मोहम्मद नि झर्रा टिकुरिया कटनी के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया। उक्त संबंध में थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 659 / 23 धारा 379 मादवि. का पंजीबद्ध है। आरोपी ने पूछताछ में उक्त वाहन शासकीय अस्पताल कटनी के पास से एवं 01 अन्य मो.सा. अल्फर्ट गंज कटनी से चोरी की गई. मो.सा को खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे छिपाकर रखना बताया। आरोपी की निशादेही मेमो.सा. क्र. MP21MF2149 को बरामद किया गया। उक्त मो.सा. के संबंध में भी थाना कोतवाली कटनी में शेख अख्तर की रिपोर्ट पर अप.क्र. 659 / 23 धारा 379 मादवि पंजीबद्ध होना पाया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्र से दिनांक 05.09.2023 को पोस्ट ऑफिस के पास से चोरी गई मो.सा. क्र. MP35MC8683 एवं दिनांक 16.09.2023 को आदर्श कालोनी आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास से चोरी गई मो.सा. क्र. MP21MH4096 को विधि उल्लंघनकारी बालक नावेद खान पिता फिरोज खान उम्र 15 वर्ष नि. अमीरगंज थाना माधवनगर के द्वारा चोरी किए गए वाहन मेमोरेण्डम के आधार पर अमीरगंज एवं मट्टा मोहल्ला खदान के पास से बरामद किए गए है। थाना क्षेत्र में दिनांक 16.09.23 को अमित जायसवाल नि. नगरिया गली सिविल लाईन कटनी के घर के बाहर से चोरी गई मो.सा. क्र. MP21MK1320 से आरोपी समीर खान पिता फिरोज खान की निशादेही में अमीरगंज से बरामद की गई है। दिनांक 15.09.2023 को ईश्वर कृपा काम्पलेक्स रेल्वे स्टेशन कटनी के पास से राजा हरयानी की मो.सा.क्र. MP21MG5646 को विधि उल्लंघनकारी बालक कुलदीप उर्फ लकी पटवा पिता बलराम उम्र 17 वर्ष नि. शाहपुर बिछुआ थाना एनकेजे जिला कटनी की निशादेही में लाल ग्राउण्ड कटनी से जप्त किया गया है। इस प्रकार थाना कोतवाली कटनी में पंजीबद्ध कुल 06 प्रकरणों में 04 आरोपियों के कब्जे से 04 लाख रु की 06 मोटर सायकले बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि अरूणपाल सिंह, कप्तान सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामनाथ साकेत, प्र.आर. अरूण पाण्डेय, रीता मरकाम, नीरज तिवारी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर की अहम भूमिका रही पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा पूरी टीम को नगद पुरूष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News