चोरी के आरोपीयो को पुलिस टिम द्वारा किया गिरफ्तार giraftar Aaj Tak 24 news



चोरी के आरोपीयो को पुलिस टिम द्वारा किया गिरफ्तार giraftar Aaj Tak 24 news 

कटनी - थाना स्लीमनाबाद मे दिनांक 16.09.23 को प्रार्थी विदेह पिता महेन्द्र बर्मन उम्र 22 साल निवासी कौड़िया का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेक कराया कि दिनांक 14.09.23 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 5,00,000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 443/23 धारा 457,380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 14.09.23 को प्रार्थी भागचंद पिता रामगोपाल लोधी उम्र 46 साल निवासी देवरी मवई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 11.09.23 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 35000 रूपये चोरी कर ले गये है  कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 437/23 धारा 457,380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया  जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन  (भा.पु.से.) के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया , श्रीमान एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा अपनी थाने की टीम के साथ दिनांक 24.09.23 को कांबिग गश्त के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी 01 गुड्डू सनोडिया पिता वंशरूप उम्र 35 साल निवासी कैमोरी पुलिस चौकी बिलहरी  02 ज्ञानचंद माझी पिता लालमन माझी उम्र 30 साल निवासी मतवारी  03 जितेन्द्र पिता खुन्नू माझी उम्र 24 साल निवासी मतवारी पुलिस चौकी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी को ग्राम परोहा पिपरिया के पास से  गिरफ्तार कर मामले मे चोरी गये मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 1,25,000 रूपये एवं नगदी 75,000 रूपये बरामद किये गये है । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किये गये है । उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तारी एवं मशरूका व नगदी बरामदगी मे – निरी. अखलेश दाहिया ,उपनि. सतंराम यादव उनि काशीराम , उनि नेहा मौर्य , सउनि बी एम चौधरी , प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा , प्र. आर. 434 अविनाथ मिश्रा ,प्र.आर. 585 जयसिंह ,आर. 340 मनीष , आर. 01 राजा साहू ,म.आर. 660 नेहा भट्ट एवं पुलिस चौकी बिलहरी के प्रभारी सउनि गोपाल विश्वकर्मा , सउनि दमोदर राव , प्र.आर. 38 रमाकांत तिवारी , संतोष प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को ईनाम देने की घोषणा गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post