जगन्नाथ चौक-घंटाघर सडक निर्माण के लिये 2 करोड 62 लाख की सौगात ki sougat Aaj Tak 24 news

 


जगन्नाथ चौक-घंटाघर सडक निर्माण के लिये 2 करोड 62 लाख की सौगात ki sougat Aaj Tak 24 news 

कटनी - नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।महापौर ने शहर के विकास में इस मार्ग के निर्माण के लिये 2 करोड 62 लाख की सौगात दी है। जगन्नाथ चौक से घंटाघर की सड़क निर्माण के कार्य को लेकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा इस मार्ग के निर्माण के लिए पदभार ग्रहण करते ही प्राथमिकता दी गई थी तथा सडक निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से नियमानुसार कराने का आश्वासन दिया गया था।महापौर ने आज जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के निर्माण कार्य के पहले चरण में सीवर लाइन बिछाने के लिये भूमि पूजन किया। सीवर लाईन के बाद दूसरे चरण मे रोड चौड़ी करण सड़क, नाली, पेवर ब्लॉक का कार्य प्रारंभ होगा। आज 30 सितम्बर शनिवार को 12 बजे महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक व आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में सीवर लाईंन कार्य के लिए शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर अशोक चौदहा से भूमि पूजन कराया। जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक का निर्माण 2 करोड 62 लाख की लागत से किया जायेगा जिसमें सड़क चौड़ी करण के साथ पेवर ब्लाक सड़क नाली निर्माण कार्य को शामिल किया गया है। भूमि पूजन के अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल पूर्व अध्यक्ष व पार्षद श्री संतोष पार्षद श्री रमेश सोनी श्री शिब्बू साहू गुड्डू यादव श्रीमति सीमा श्रीवास्तव बल्ली सोनी ओमी अहिरवार श्री सुरेंद्र गुप्ता श्री सुखदेव चौधरी पूर्व पार्षद श्री प्रशांत जायसवाल अज्जू सोनी नगर निगम अधिकारी श्री केपी शर्मा श्री अश्वनी पांडे एई उपयंत्री श्री जेपी बघेल श्री शैलेंद्र प्यासी सडक निर्माण ठेकेदार श्री गुल्लू खम्परिया श्री  गोपाल माहेश्वरी श्री स्वपनिल पुरवार समाजसेवी श्री वसंत यादव मयंक गुप्ता संजय चौदहा रवि लहरिया संतोष सोनी अन्नू शर्मा  राहुल मिश्रा बंटी जैन की उपस्थिति रही। भूमि पूजन के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन यातायात द्बारा सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post