22 सितंबर को विधि विधान से होगी अपने मठ में रुक्मिणी देवी विराजमान virajman Aaj Tak 24 news 

दमोह - जिले के तीर्थ स्थल कुण्डलपुर में 22 सितम्बर 2023 को माता रूकमणी देवी की अति प्राचीन पाषाण प्रतिमा पुन: विराजमान होंगी । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दमोह सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से यह संभव हो सका है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने इस कार्य के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा था प्रधानमंत्री जी ने यह कानून बनाया कि जो भी प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई है, वह पुन: अपने स्थान पर पुनर्स्थापित होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार न होती और मैं दमोह का सांसद नहीं होता। यह संभव नहीं था कि रुक्मिणी देवी की मूर्ति की पुनर्स्थापना इस मठ में होती जहां से वह चोरी हुई थी। में अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि यह पुण्य कार्य करने के लिए ईश्वर ने मुझे निमित्त बनाया। ज्ञातव्य है केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल 22 सितंबर 2023 को रुक्मिणी देवी की मूर्ति की पुनर्स्थापना रुक्मणी मठ में होने के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के अवसर पर गत दिवस सर्व समाज के पदाधिकारियों के मध्य संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए हैं, सहयोग की बात कही है मैं सब के प्रति कृतज्ञता करता हूं।

Post a Comment

0 Comments