कुंडलपुर में दशलक्षण पर्व पर विविध धार्मिक आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news

 

कुंडलपुर में दशलक्षण पर्व पर विविध धार्मिक आयोजन aayojan Aaj Tak 24 news 

दमोह - सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के महान पर्व दशलक्षण महापर्व पर भक्तगणों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की जा रही है ।इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान किया जा रहा है। दोपहर में विद्या भवन में शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन हो रहा है ।आज के विधान पुण्यार्जक  सिंघई रतनचंद जैन, संतोष कुमार जैन अकाउंटेंट, राजू जैन ,रवि जैन, नितेश जैन कुंडलपुर को विधान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रथम अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य दक्ष राहुल स्वयं सक्षम पर्व विदेह जैन बांसवाड़ा राजस्थान, सुधांशु शाश्वत सुब्रत गढ़वाल परिवार जबलपुर ,प्रशांत संगीत सुरेंद्र सीमा साक्षी प्रथमेश शौर्य जैन परभणी ,देवेंद्र साधना आकाश रिया अदिति आस्था जैन परिवार शिवपुरी को प्राप्त हुआ । पारसनाथ शांतिधारा करने का सौभाग्य अखिलेश कामना विद्या कृतज्ञ जैन दमोह ,जयकुमार आनंद राजेंद्र कुमार गिरनार ट्रेडर्स दमोह को प्राप्त हुआ। छत्र चढ़ाने का सौभाग्य सुनील यश दानपति परिवार जबलपुर को प्राप्त हुआ। सायंकाल भक्तांमर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय आरती ,प्रवचन ,आरती नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News