![]() |
भागवत कथा में मनाया कृष्णजन्मोत्सव,लगा छप्पन भोग chappan bhog Aaj Tak 24 news |
धार - श्रीनरसिंह मंदिर और श्रीराम मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बुधवार को श्री कृष्णजन्मोत्स धूम-धाम से मनाया गया। कथा वाचन के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग आया वहा उस्थित सभी श्रदालुओं के आलकी के पाल की जय कन्हैया लाल की एवं नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयघोश से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। गरुड़ घंटी एवं ढोल-ढ़माकों के साथ भगवान की आरती उतारी गई। उस्थित श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को हल्दी के छींटे लगाए। महिलाओं ने अभिनंन्दन गीत गाए और भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया। मिठाइयां एवं चॉकलेट वितरित की गई। प्रभावना भी बांटी गई। जन्मोत्सव के दौरान श्रीकृष्ण को आकर्षक झूले में झुलाया गया। आरती के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग और माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया। जन्मोत्सव के दौरान सभी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण के स्वरूप में सजाया गया। कृष्णजन्म के दौरान बारिश भी हुई। इस अवसर पर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। नरसिंह मंदिर में कथा वाचक प. मंगलेश्वर दास महाराज तथा राम मंदिर में आशीष भारद्वाज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कराया जा रहा है।