भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ लड़े प्रत्याशियों का निष्कासन समाप्त samapat Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - महू नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पार्षद का चुनाव लड़ने वाले पांचो प्रत्याशियों का निष्कासन भारतीय जनता पार्टी के इंदौर ग्रामीण केजिला अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने 21 सितंबर गुरुवार को समाप्त कर दिया। सभी ने लिखित अपनी गलती को स्वीकार करते हुए भविष्य में पार्टी की रीति नीति से कार्य करते हुए कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। निष्कासन समाप्त किया गया है उनमें प्रमुख रूप से घनश्याम पवार तेली खेड़ा वार्ड क्रमांक 11, विजय कपीश्वर साउथ शांति नगर वार्ड क्रमांक 2, मीनाक्षी पति विजयकेश्वर साउथ शांति नगर वार्ड क्रमांक 14, विक्रम जयेश भागीरथ कालोनी वार्ड क्रमांक 8 , महेश पाल वार्ड क्रमांक 12 धरनाका ,का निष्कासन समाप्त किया । जिसकी प्रति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा,हीतानंद जी शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री, भगवान दास सबनानी प्रदेश महामंत्री एवं संगठन प्रदेश कार्यालय प्रभारी, राघवेंद्र सिंह गौतम इंदौर संभाग प्रभारी, तेज बहादुर सिंह चौहान इंदौर संभाग सह प्रभारी को भी भेज दी गई है। निष्कासन समाप्त होने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यालय संभाग प्रभारी विष्णुपु प्रसाद शुक्ला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमराज अहीर,प्रवीण पांडे भूपेश तिवारी ,शरद पांडे, डॉ प्रशांत दुबे, डॉक्टर सुवर्णा दुबे, संजय भाटी ,संजय सोलंकी ,सहदेव पोखारी, प्रदीप अहीर, सहित कई पार्षदों ने भी बधाई दी।