जनपद सीईओ को 5 लाख की रिश्वत दे कर पकड़ाया रोजगार सहायक ने sahayak Aaj Tak 24 news


जनपद सीईओ को 5 लाख की रिश्वत दे कर पकड़ाया रोजगार सहायक ने sahayak Aaj Tak 24 news 

बड़वानी -  मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की जनपद सेंधवा में जनपद सीईओ के पद पर पदस्त रविकांत उईके को एक पंचायत के रोजगार सहायक ने 5 लाख की रिश्वत दे कर लोकायुक्त पुलिस से गिरफ्तार करवाया। आरोपी सीईओ के कहने पर सहायक सचिव ने रुपए से भरा बैग जनपद कार्यालय परिसर में खड़ी बाबू की कार में रखा इसके बाद रिश्वत की राशि जब तक की सहायक सचिव सुबह 10:00 बजे जनपद सीईओ के घर पहुंचा। यहां सीईओ के नहीं मिलने पर सुनील ने उन्हें फोन लगाया लेकिन सीईओ ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद सीईओ ने सुनील को फोन कर जनपद पंचायत कार्यालय बुलाया और रूपों से भरा बैग बाबू की कार में रखने को कहा सुनील ने कार में रिश्वत के रुपए रख दिए।लोकायुक्त टीम ने बैग राशि जप्त कर ली। जुलवानिया गांव के स्कूल में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए मनरेगा से 6 लख रुपए स्वीकृत हुए थे। सायन ने निरीक्षण करने पर स्वीकृत राशि के अनुसार बाउंड्री वालों का निर्माण नहीं होना पाए जाने की बात करते हुए सहायक सचिव को नोटिस दिए थे l फिर दर्ज करवाने व सेवा समाप्त करने की धमकी दी थी कार्रवाई नहीं करने के एवं में 5 लाख मांगे थे।

Post a Comment

0 Comments