शाजापुर - निपुण भारत अभियान अंतर्गत मिशन अंकुर के तहत विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का प्रथम चरण गुरूवार से डाइट में शुरू हुआ, जिसमें कक्षा एक व दो पढाने वाले शाजापुर विकास खण्ड के जन शिक्षा केन्द्र रंथभवर, बेरछा, सुंदरसी, मकोडी, टुकराना, मलक शाजापुर के शिक्षकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। डीआरजी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा बालेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसी रजनीश महिवाल, बीएसी ओमप्रकाश परमार, दीपक शर्मा द्वारा किया गया और सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो को रिफ्रेशर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में हिन्दी, अंग्रेजी व गणित का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा। इस अवसर पर निपुण से स्नेहल मेम, मिशन अंकुर से माधुरी मेम,नुरुल हस्सान सर, डीआरजी प्रमोद गुप्ता, गोपाल कुंभकार, नरेन्द्र वर्मा, अरूण पाटीदार, प्रीति व्यास, नगजीराम पाटीदार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।