भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है - अरूण यादव yadav Aaj Tak 24 news |
दमोह पूरे प्रदेश में सात जगह से प्रारंभ हुई जनाक्रोश यात्रा के साथ दमोह जिले के भी बांदकपुर धाम से विशाल जनाक्रोश यात्रा का आगाज हुआ। तत्संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जनाक्रोश यात्रा के प्रभारी अरूण यादव ने पत्रकारो के सवालो का जबाव देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुनः सत्ता में आने के लिये वह सब कुछ कर रही है जो उसने पिछले 18 वर्षो से कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार घोटालो की सरकार बन कर रहा गयी है। बुंदेलखण्ड में वह जहां जहां गये है उन्होनें यह जरूर पूछा है कि किस नौजवान को नौकरी मिली तो किसी नौजवान का जबाव ही नहीं मिलता भगवान के नाम का सहारा लेने वाले फर्जी सनातनी बनकर उज्जैन के महाकाल लोक जहां कितना भ्रष्टाचार किया गया यह किसी से छुपा नहीं है विकास के सभी कार्या में भाजपाईयों द्वारा 50 फीसदी कमीशन लेकर कार्यो की गुणवत्ता ही खराब कर दी। विधायक अजय टंडन ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है लोग घरो से निकलकर अपनी समस्याये बता रहे है बिजली कटौती को लेकर ग्रामवासी बेहद परेशान है बेमौसम बारिश से किसानों की सभी फसले सड़ गयी है किंतु किसानों की फसलो का सर्वे कराया जा रहा है न ही किसी भी प्रकार का मुआवजा मिल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि कमलनाथ जी जो कहते है वह करते है कांग्रेस ने जो घोषणायें की उनसे डटकर वह भी नकल करते हुए क्रियान्वयन करने लगे 18 साल क्या भाजपा सरकार सो गई थी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस संगठन के सह प्रभारी सीपी मित्तल, धर्मेश घई, श्रीराम पाराशर, गुडडू राजा, प्रताप सिंह, मानक पटेल, परम यादव, बेलु त्रिवेदी, गोविंद मायल, कमलेश उपाध्याय, राशु चौहान, पवन यादव, आशुतोष शर्मा सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।